कैमरे की मदद से यूजर किसी फोटो में लिखे टेक्स्ट (Text) का फोटो क्लिक करके उसे एडिट कर सकते हैं।
Google Play Store पर कैमरे से जुड़े कई ऐसे ऐप्स हैं जिनसे मुश्किल काम आसानी से हो जाते हैं। हालांकि, यह यूजफुल ऐप्स के बारे में कई यूजर्स नहीं जानते। ज्यादातर लोग सिर्फ ब्यूटी कैमरा ऐप्स ही इनस्टॉल करते हैं। बता दे कि कैमरा की मदद से यूजर किसी भी फोटो में लिखिए टैक्स्ट (Text) का फोटो क्लिक करके उसे डिलीट कर सकते हैं। साथ ही, किसी भी लैंग्वेज को दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर कर सकते है। इतना ही नहीं, मुश्किल मैथ्स इक्वेशन को पल भर में सॉल्व कर सकते हैं। ये सभी काम फोन के कैमरे की मदद से होते हैं।
- यहां जीन Android एप्स के बारे में बता रहे हैं वो सभी Play Store से फ्री में इनस्टॉल कर सकते हैं।
- इन सभी ऐप्स कम स्पेस में भी इनस्टॉल किया जा सकता है।
- कुछ ऐप्स Android 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
- लगभग सभी ऐप्स को लोगो ने 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है।
- ऐप्स के फीचर्स ये लैंग्वेज कन्वर्ट ऐप है।
- यह दुनिया की 103 लैंग्वेज को आसानी से रीड कर सकता है।
- एक टैप से किसी भी एक लैंग्वेज को दूसरी लैंग्वेज से कन्वर्ट कर सकता है।
- 52 लेंग्वेज को ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के कन्वर्ट कर सकते हैं।
- कैमरे की मदद से 30 लेंग्वेज को डायरेक्ट कन्वर्ट कर सकते हैं।
- कैमरे से फोटो क्लिक करके उसे 37 लेंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
- हेंड-राइटिंग टैक्स्ट (Text) को भी कन्वर्ट करता है।
# Cardboard Camera ऐप के फीचर्स
- इस ऐप से यूजर 360° डिग्री एंगल का फोटो क्लिक कर सकता है।
- ये पैनोरामा शॉट्स की तरह काम करता है, लेकिन क्वालिटी के मामले में ज्यादा बेहतर है।
- इस फोटो की खास बात है कि इसे VR हेडसेट पर भी देखा जा सकता है।
- VR हेडसेट पर इसके फोटो 360° डिग्री एंगल तक देख पाते हैं, जो एक अच्छा एक्सपीरियंस है।
# QR & Barcode Scanner ऐप के फीचर्स
- किसी भी बारकोड को स्कैन करके उससे जुड़ी पूरी डिटेल्स का पता पा सकते हैं।
- इन दिनों ज्यादातर प्रोडक्ट बारकोड होता है, जिसमें उस प्रोडक्ट की डिटेल होती है।
- बारकोड को स्कैन करते ही कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने का अभी ऑप्शन आ जाता है।
- प्रोडक्ट से जुड़े डाटा को आप यहां से डायरेक्ट शेयर भी कर सकते हैं।
# Photomath - Camera Calculator ऐप के फीचर्स
- आप मैथ्स के स्टूडेंट है तो ये आपके काम का ऐप्स हैं।
- इस ऐप की मदद से यूजर किसी भी इक्वेशन का फोटो क्लिक करके सॉल्व कर सकता है।
- इक्वेशन के सॉल्व होने की पूरी प्रॉसेस होती है।
- इसमें स्मार्ट कैलकुलेटर भी दिया गया है।
# Text Fairy (OCR Text Scanner ऐप की फीचर्स
- इस ऐप से आप किसी फोटो में लिखे टैक्स्ट (Text) को स्कैन करके उसे एडिट कर सकते हैं।
- ऐप की खास बात है कि किसी भी भाषा के मेटर को स्कैन कर सकता है।
- ऐप से फोटो क्लिक करने पर ये उसे टैक्स्ट फॉर्मेट में कन्वर्ट करना शुरू कर देता है।
- कन्वर्ट की प्रॉसेस में कुछ वक्त लगता है, लेकिन ये पूरे मेटर को कन्वर्ट कर देता है।