किसी टैक्स्ट फाइल का फोटो खींच कर टैक्स्ट में कन्वर्ट करें -Take a photo of a text file and convert it to text

कैमरे की मदद से यूजर किसी फोटो में लिखे टेक्स्ट (Text) का फोटो क्लिक करके उसे एडिट कर सकते हैं।


With the help of the camera, the user can edit the photo by clicking on the photo of the text.

Google Play Store पर कैमरे से जुड़े कई ऐसे ऐप्स हैं जिनसे मुश्किल काम आसानी से हो जाते हैं। हालांकि, यह यूजफुल ऐप्स के बारे में कई यूजर्स नहीं जानते। ज्यादातर लोग सिर्फ ब्यूटी कैमरा ऐप्स ही इनस्टॉल करते हैं। बता दे कि कैमरा की मदद से यूजर किसी भी फोटो में लिखिए टैक्स्ट (Text) का फोटो क्लिक करके उसे डिलीट कर सकते हैं। साथ ही, किसी भी लैंग्वेज को दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर कर सकते है। इतना ही नहीं, मुश्किल मैथ्स इक्वेशन को पल भर में सॉल्व कर सकते हैं। ये सभी काम फोन के कैमरे की मदद से होते हैं।
  • यहां जीन Android एप्स के बारे में बता रहे हैं वो सभी Play Store से फ्री में इनस्टॉल कर सकते हैं।
  • इन सभी ऐप्स कम स्पेस में भी इनस्टॉल किया जा सकता है।
  • कुछ ऐप्स Android 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
  • लगभग सभी ऐप्स को लोगो ने 4.5  स्टार रेटिंग दी गई है।
# Google Translate ऐप्स के फीचर्स


Google all languages translate

- ऐप्स के फीचर्स ये लैंग्वेज कन्वर्ट ऐप है।
- यह दुनिया की 103 लैंग्वेज को आसानी से रीड कर सकता है।
- एक टैप से किसी भी एक लैंग्वेज को दूसरी लैंग्वेज से कन्वर्ट कर सकता है।
- 52 लेंग्वेज को ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के कन्वर्ट कर सकते हैं।
- कैमरे की मदद से 30 लेंग्वेज को डायरेक्ट कन्वर्ट कर सकते हैं।
- कैमरे से फोटो क्लिक करके उसे 37 लेंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
- हेंड-राइटिंग टैक्स्ट (Text) को भी कन्वर्ट करता है।

# Cardboard Camera ऐप के फीचर्स

Cardboard Camera is the official app from Google for taking 3D photos that you can then enjoy with your Google Cardboard virtual reality device. ... Cardboard Camera is an easy, convenient, and inexpensive way to create 3D pictures to show off to all your friends.

- इस ऐप से यूजर 360° डिग्री एंगल का फोटो क्लिक कर सकता है।
- ये पैनोरामा शॉट्स की तरह काम करता है, लेकिन क्वालिटी के मामले में ज्यादा बेहतर है।
- इस फोटो की खास बात है कि इसे VR हेडसेट पर भी देखा जा सकता है।
- VR हेडसेट पर इसके फोटो 360° डिग्री एंगल तक देख पाते हैं, जो एक अच्छा एक्सपीरियंस है।

# QR & Barcode Scanner ऐप के फीचर्स

QR & Barcode Scanner is the fastest QR / barcode scanner out there. QR & Barcode Scanner is an essential app for every Android device.

- किसी भी बारकोड को स्कैन करके उससे जुड़ी पूरी डिटेल्स का पता पा सकते हैं।
- इन दिनों ज्यादातर प्रोडक्ट बारकोड होता है, जिसमें उस प्रोडक्ट की डिटेल होती है।
- बारकोड को स्कैन करते ही कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने का अभी ऑप्शन आ जाता है।
- प्रोडक्ट से जुड़े डाटा को आप यहां से डायरेक्ट शेयर भी कर सकते हैं।

# Photomath - Camera Calculator ऐप के फीचर्स
Simply point your camera toward a math problem and Photomath will magically show the result with a detailed step-by-step instructions.

- आप मैथ्स के स्टूडेंट है तो ये आपके काम का ऐप्स हैं।
- इस ऐप की मदद से यूजर किसी भी इक्वेशन का फोटो क्लिक करके सॉल्व कर सकता है।
- इक्वेशन के सॉल्व होने की पूरी प्रॉसेस होती है।
- इसमें स्मार्ट कैलकुलेटर भी दिया गया है।

# Text Fairy (OCR Text Scanner ऐप की फीचर्स
Converts an image to text. Correct the viewpoint of an image. Edit extracted text.  Copy extracted text into the clipboard for use in other apps. Convert the scanned page into PDF.  Recognises printed text from more than 50 languages.

- इस ऐप से आप किसी फोटो में लिखे टैक्स्ट (Text) को स्कैन करके उसे एडिट कर सकते हैं।
- ऐप की खास बात है कि किसी भी भाषा के मेटर को स्कैन कर सकता है।
- ऐप से फोटो क्लिक करने पर ये उसे टैक्स्ट फॉर्मेट में कन्वर्ट करना शुरू कर देता है।
- कन्वर्ट की प्रॉसेस में कुछ वक्त लगता है, लेकिन ये पूरे मेटर को कन्वर्ट कर देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post