अगर आप रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन में खड़े रहने नहीं जाते और घर बैठे ही ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
IRCTC क्या है ?
- IRCTC का फुल फॉर्म क्या है - Indian Railways Catering and Tourism Corporation. हिंदी में - भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ।
- IRCTC से हम ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।
- इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।
- भारत से पहले USA, China, Russia पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पे है रेलवे नेटवर्क में।
- IRCTC इंडियन रेलवे का ही एक हिस्सा है, जो कि Catering Tourism एवं ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस देता है।
- इसका मुख्यालय (Head Office) न्यू दिल्ली में है।
- www.irctc.co.in इसका ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग साइट है।
- 1 दिन में 10 लाख लोग इस साइट को खोलते हैं
ये सब IRCTC और इंडियन रेलवे के बारे में है अब ट्रेन की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए हमें IRCTC की वेबसाइट पर नया अकाउंट बनाना होता है।
IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप -
STEP - 1
1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें www.irctc.co.in
3. उसके बाद ये पेज खुलेगा, इस पेज में आपको सारे डिटेल्स भरने होंगे मैं नीचे जो पेज डाला हूँ वो एक उदाहरण के तौर पर है। स्क्रीन शॉट में फॉर्म भर दिया हूं वैसे ही आप भी भर दीजिए।
ये सब दिए आपको एक-एक भरने होंगे -
1. सबसे पहले Username डालें, Username 10 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।
2. Check availability पर क्लिक करके चेक करें कि ये यूजर नेम उपलब्ध है या नहीं।
3. अब पासवर्ड ऐड करें ( पासवर्ड में कम से कम एक Small letter, एक Capital letter और Numbers होने चाहिए
4. दोबारा पासवर्ड ऐड करें ( जो आप पहले पासवर्ड ऐड किए थे)
5. Security के लिए कोई एक question पसंद करें।
6. Questions का answer लिखें।
7. अपनी पसंद से Languages ऐड करें।
8. First Name ऐड करें। ( उदाहरण के लिए - Naresh Kumar)
9. Last name ऐड करें ( उदाहरण के लिए - Maitry)
10. Gender (male या female) डालें।
11. Married या unmarried ऐड करें।
12. अपनी Date of birth डालें।
13. Occupation ऐड करें (आप क्या करते हैं)।
14. अपनी Email ID ऐड करें।
15. मोबाइल नंबर ऐड करें।
16. Nationality में India ऐड करें।
17. Street/Area ऐड करें ( अपने गांव या शहर का पता डालें)।
18. Country में india ऐड करें।
19. Pin code ( पोस्ट ऑफिस कोड) ऐड करें।
20. City ( शहर ) ऐड करें।
21. Post Office सेलेक्ट करें।
22. Mobile number ऐड करें।
23. Captcha को ऐड करें।
24. इमेज में देख कर सेलेक्ट करें।
25. Submit Registration Form पर क्लिक करें।
Step - 2
आप एक पॉपअप विंडोज ओपन होगी, जिसमें आपके ईमेल और मोबाइल नंबर दिखाई देंगे। आप चेक कर सकते हैं कि अपने ईमेल ID और मोबाइल नंबर सही से ऐड किया है या नहीं।
Step - 3
अब I agree term and condition पर क्लिक करें।
Step - 4
अपना ईमेल अकाउंट ओपन करें। IRCTC ने एक ईमेल भेजा होगा उसमें एक लिंक होगी, ईमेल ID और मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए, उस पर क्लिक करें।
अब एक पेज ओपन होगी इसमें OTP के द्वारा ईमेल ID और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है।
अब आपका IRCTC पर अकाउंट बन चुका है।
मैं बहुत जल्दी ही IRCTC से ट्रेन बुकिंग की पोस्ट पब्लिश करूंगा।
ये था IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं का जानकारी। अब आप IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए तैयार है। मेरा अगला आर्टिकल IRCTC में रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करेंगे उसी के ऊपर है, आशा करता हूँ मेरा ये आर्टिकल आपके काम आया होगा। अगर अभी भी कोई सवाल आपके मन में आ रहा है तो आप कमेंट और मेल के जरिए मुझसे पूछ सकते हैं। "धन्यवाद"