दोस्तों लोगों को ये जानकारी नहीं है की जब वह किसी अच्छे ब्रांड का स्कैनर या MMD (Multi Function Device) खरीदते हैं तो उसके साथ एक सॉफ्टवेयर मिलता है। जिसका नाम है - Optical Character Recognition (OCR) आमतौर पर हम स्कैन किए जाने वाले फाइल/डॉक्यूमेंट/इमेज को कंप्यूटर में सेव कर देते हैं पर OCR के मदद से हम उन्हें PDF, Text, DOC फाइल में भी सेव कर सकते हैं।
दोस्तों कन्वर्ट किया फाइल को थोड़ा सा बदलाव करने से बाद में उसे हम इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि उन्हें हम खुद ने टाइप किया हो एक साथ हम उस Text फाइल में Editing, Joining, Deleting, Pasting जो चाहिए वो कर सकते हैं।
इस प्रोसेस को हम Google Drive के जरिए भी कर सकते हैं पर हो सकता है कि कहीं लोगों को Google Drive की जानकारी कम हो या Google Drive को अब तक कभी इस्तेमाल किया ना हो तो दोस्तों कोई बात नहीं इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है आज हम आपको जिस वेबसाइट पर ले जा रहे हैं उसमें ना कोई Experience (अनुभव) की जरूरत नहीं है। सॉफ्टवेयर को बस एक क्लिक करो और तुम्हारे इमेज फाइल को PDF/DOC/Text फाइल में कन्वर्ट करो तो चलो हिंदी में जानते हैं की Photos/Images को Word और Text डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कैसे करें।
इमेज को Word/Text/Excel/DOC में कन्वर्ट कैसे करें
Step 1. सबसे पहले www.Onlineocr.net के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओ।
Step 2. सेलेक्ट फाइल क्लिक करो और अपने उस JPG/Photo को अपलोड करो जिसे तुम्हें Text में कन्वर्ट करना है। > Language सलेक्ट करो > Format सेलेक्ट करो > Captcha Fill करो > Convert करो ।
Convert बटन क्लिक करने के बाद JPG फाइल अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। बस अब आपको उसे Text फाइल को ओपन करना है और जैसे चाहिए वैसे चेंज कर सकते हो।
Text इमेज को टेक्स्ट Format में कन्वर्ट करने के कुछ पॉपुलर वेबसाइट है।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह ट्रिक पसंद आया हो क्योंकि इस ट्रिक से आप का टाइम और वर्क का दोनों बचेगा तो इसे शेयर करने में थोड़ी भी कंजूसी ना करें और हमेशा हँसते रहें।
Convert बटन क्लिक करने के बाद JPG फाइल अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। बस अब आपको उसे Text फाइल को ओपन करना है और जैसे चाहिए वैसे चेंज कर सकते हो।
Text इमेज को टेक्स्ट Format में कन्वर्ट करने के कुछ पॉपुलर वेबसाइट है।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह ट्रिक पसंद आया हो क्योंकि इस ट्रिक से आप का टाइम और वर्क का दोनों बचेगा तो इसे शेयर करने में थोड़ी भी कंजूसी ना करें और हमेशा हँसते रहें।
Tags
All Tips and Tricks
Basic Computer Course
Computer Course
Computer Ki Jaankari
Computer Tricks
Gadgets