टॉप 10 बेस्ट और फ्री एंड्राइड ऐप जिन्हें आपको अभी डाउनलोड करना चाहिए


नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपको इंडिया के सबसे अधिक पॉपुलर Android एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। जिसके बारे में जानने के बाद आप भी इन्हें जरूर इस्तेमाल करना चाहोगे तो अगर आपके पास भी Android मोबाइल है तो आज का MyBiggGuide के पोस्ट को जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले।

TOP 10 ANDROID APPLICATIONS

Chrome Remote Desktop

दोस्तों Chrome Remote Desktop हमारे सबसे फेवरेट एप्लीकेशन में से एक ऐप्स हैं। इस एप्लीकेशन के मदद से आप अपने कंप्यूटर को कहीं से भी Access (Control) कर सकते हो आपका फुल कंप्यूटर आपके मोबाइल के साथ कनेक्ट हो जाएगा और आप अपना कंप्यूटर को अपने मोबाइल से फुल कंट्रोल कर सकोगे।

उदाहरण के लिए - अगर आप एक YouTuber हो। और आप को कहीं जाना है और वीडियो को भी अपलोड करना है तो आप Chrome Remote Desktop के मदद से कहीं से भी से भी वीडियो अपलोड कर सकते हो।

दोस्तों अगर आप अपना PC को स्मार्टफोन से Access करना चाहते हो तो Chrome Remote Desktop आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन हैं।

AirDroid 
अगर आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर से Access करना चाहते हो तो या अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर पर Mirror करना चाहते हो तो उसके लिए AirDroid एक अच्छा ऑप्शन है। दोस्तों आप कंप्यूटर से मोबाइल के सभी फाइल को एक्सेस कर सकते हो जैसे कि -
  • Contact
  • Message
  • Photos
  • Videos
  • Applications
आप मोबाइल के सारे फोल्डर, फाइल्स को कंप्यूटर में डाउनलोड भी कर सकते हो और मोबाइल को कंप्यूटर से पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकते हो।

Macrodroid 
अगर आप अपने मोबाइल को पूरी तरह से ऑटोमेटिक करना चाहते हो तो Macrodroid एप्लीकेशन आपके लिए काफी मददगार होगा। Macrodroid के मदद से आप अपने मोबाइल पूरी तरह से ऑटोमेटिक कर सकते हो।

उदाहरण के लिए - आप चाहते हो कि आप अंधेरे में जाओ तो आपके मोबाइल  का टॉर्च (Flash) ऑटोमेटिक ऑन हो जाए तो आप ये सेटिंग कर सकते हो या आप जो भी चीज ऑटोमेटिक करना चाहते हो Macrodroid ऐप्स के मदद से कर सकते हो।

Cam Scaner
ऑफिस वर्क के लिए Cam Scaner एक अच्छा एप्लीकेशन है जैसे कि अगर किसी को फाइल भेजना है तो आप उस फाइल को स्कैन करके किसी भी को भेज सकते हो
दोस्तों इस में OCR का भी फीचर है। जिससे आप किसी भी फोटो और फाइल को स्कैन करके उसे text  फॉरमेट में कन्वर्ट कर सकते हो  चाहिए तो उस Text में आप Edit or modify भी कर सकते हो। Cam Scaner क्वालिटी सभी ऐप्स में से सबसे अच्छा है।
Az Screen Recorder
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हो तो Az Screen Recorder उसके लिए सबसे अच्छा ऐप्स है। आप इस एप्लीकेशन के मदद से स्क्रीन पर होने वाले सभी चीजों को रिकॉर्ड कर सकते हो जैसे कि इंडिया के 60% YouTuber अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए Az Screen Recorder का इस्तेमाल कर रहे हैं हमारे जितने भी YouTuber है वो Az Screen Recorder के मदद से ही मोबाइल एप्लीकेशन रिलेटेड कोई भी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं।

Note 👉 Az Screen Recorder के लिए मोबाइल Root होना जरूरी नहीं है।
KineMaster  
वीडियो एडिटिंग के लिए ये जरूरी नहीं है कि आपके पास कंप्यूटर हो। तो अगर आप मोबाइल से वीडियो एडिट करना चाहते हो तो KineMaster ऐप्स के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि KineMaster में आपको सभी बेसिक फीचर मिलते हैं जैसे ही - 
  • Multiplayer for Video, Images, Stickers, Text, Handwriting in Video Clips
  • Frame-by-Frame Trimming Splicing and Slicing 
  • Instant Preview Anytime 
  • Hue, Brightness And Saturation Control
  • Speed Control For Video Clips
  • Fade in/fade Out Sound (Overall) 
  • Volume Envelopes (Precise Volume Control From Moment to Within a Clip)
  • Transition Effects (3D Transition Wipes, Fades, and more) 
  • A Variety of Themes, Animations and Visual and Audio Effects 
Chrome Key के मदद से आप अपने वीडियो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हो तो आप ही मोबाइल से वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हो तो KineMaster को एक बार जरूर इस्तेमाल करो।



Google Translate
स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहे हो तो लैंग्वेज के प्रॉब्लम को क्यों झेलनी है। कोई डिक्शनरी ऐप्स रखने से बेहतर है कि आप Google Translate इस्तेमाल करो। दोस्तों ये आप लगभग सभी लैंग्वेज सपोर्ट करता है। ये आप बिना इंटरनेट के भी अच्छा परफॉरमेंस देता है तो अगर कोई लैंग्वेज प्रॉब्लम है तो गूगल ट्रांसलेट को इस्तेमाल करना ना भूलना।

Free Download - Google Translate

Truecaller 
अनजान कॉल की जानकारी पाना हो तो Truecaller से कोई अच्छा एप्लीकेशन हो ही नहीं सकता है। यह आपको अनजान कॉल की सारी जानकारी जैसे कि -
  • Name
  • Area
  • Country
  • Contact
इसके सिवाय यह आप को Spam कॉल से भी बचाता है यानी आपको कोई सूचित करता है कि " यह कॉल स्पैम है " तो अगर अनजान कॉल की पूरी जानकारी जानना चाहते हो तो मोबाइल में अभी Truecaller को इनस्टॉल करो।

Free Download - Truecaller: Caller ID

Smart Tools
दोस्तों आप किसी चीज का मापना चाहते हो तो जैसे कि दूरी, साउंड, लाइट हो तो हमारे Point Of View से Smart Tools आपके लिए अच्छा एप्लीकेशन  साबित हो सकता है। इसमें आपको सारी फीचर मिलेंगे जैसे कि - 
  • Magnetic field Mate
  • DB Meter
  • Location (Map)
  • Distance Meter
  • Compass
  • Battery Tester
  • Drag Racing
  • Or more.
Free Download - Smart Tools

Share It
हमारे पास स्मार्टफोन है तो फाइल शेयरिंग के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन मोबाइल में होना जरूरी है तो Share It शेयरिंग के लिए एक अच्छा मोस्ट पॉपुलर एप्लीकेशन है दोस्तों इसकी खास बात यह है कि ये Android & iOS को भी सपोर्ट करता है। यानी कि आप अपने iPhone से Android में या Android से iPhone में भी फाइल ट्रांसफर कर सकते हो। Share It ट्रांसफर स्पीड दूसरे एप्लीकेशन के मुकाबले काफी ज्यादा है।

 Free Download - SHAREit 

दोस्तों यह रहे आपके लिए हमारे और टॉप 10 Android एप्लीकेशन की सभी एप्लीकेशन की डाउनलोडिंग लिंक पोस्ट में हैं ( उपलब्ध है )। चाहिए तो आप यहां से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो या Google Play Store पर ऐप का नाम डाल के वहां से डाउनलोड कर सकते हो।

अगर आपने हमारा ब्लॉग अब तक सब्सक्राइब नहीं किया हो तो अभी सब्सक्राइब कर दो क्योंकि हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, नेटवर्किंग, मोबाइल, ब्लॉगिंग, और टेक्नोलॉजी से जुड़े नए-नए पोस्ट आपके लिए हिंदी में लाते रहते हैं, तो देर किस बात की अभी सब्सक्राइब कीजिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post