Computer की रैम कैसे बढ़ाये हार्ड-डिस्क की मदद से !


हेलो दोस्तों, MyBiggGuide के नए पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर/लैपटॉप की RAM कैसे बढ़ाएं ताकि आप भी जान सके कि कैसे कंप्यूटर/लैपटॉप कि RAM बढ़ा सकते हैं। बहुत से दोस्तों के दिमाग में यही चल रहा होगा कि अगर HDD से RAM बनती तो RAM खरीदने की जरूरत क्यों पड़ती है, आपके सभी सवाल के जवाब इस पोस्ट में मिल जाएगा। दोस्तों ये तो आप खुद जानते हैं कि हार्ड डिक्स, रैम से कितना गुना ज्यादा होती है क्योंकि हार्ड डिस्क में हमारा सारा डाटा इकट्ठा होता है जो भी हम अपने PC में डालते हैं जैसे - सॉन्ग, मूवी, डॉक्यूमेंट, सॉफ्टवेयर और बहुत कुछ। लेकिन रैम हमारे डाटा को हार्ड डिक्स से Process (प्रक्रिया) करके चलती है। ये तो आपको पता चल गया की रैम प्रोसेस करके चलती है, क्या आप यह भी जानते हैं जब कोई बड़ी फाइल या सॉफ्टवेयर को हम चलाते हैं तो हमारा कंप्यूटर स्लो हो जाता है क्योंकि हमारे PC की रैम कम पड़ जाती है और कभी कभी तो हैंग भी  हो जाता है। इसका समाधान यही है आपकी रैम की कमी है। ये तो साफ है जितना ज्यादा रैम उतना कम हैंग होगा आपका पीसी क्योंकि रैम को पूरी जगह मिलेगा फाइल को प्रोसेस करने के लिए  और आप के PC  के हैंग होने की कोई गुंजाइश नहीं होगी।

हार्ड डिक्स से रैम कैसे बढ़ाए

वैसे तो आजकल लगभग 4th Generation  के कंप्यूटर/लैपटॉप रखते हैं लेकिन यह जरूरी तो नहीं है कि सब महंगा या नई Generation ( पीढ़ी ) का कंप्यूटर/लैपटॉप खरीद पाए। उन दोस्तों के लिए  मेरा ये आर्टिकल  शायद  मददगार  साबित हो जाए । जो हम रैम बढ़ाएंगे वो रैम प्राइमरी मेमोरी में तो ऐड नहीं होगा लेकिन आपकी पेजिंग रैम जरूर बन जाएगा उस से क्या होगा कि जब हम कोई प्रोग्राम ओपन करेंगे और रैम की कमी होगी तो वो कमी पेजिंग रैम पूरा करेगी। मुझे लगता है कि आप समझ गए होंगे।

पेजिंग रैम का मतलब है प्रोग्राम फाइल, और आदि को खोलने में इस्तेमाल होने वाली रैम। इससे आपके पीसी की स्पीड काफी हद तक सुधार आ सकती है। इस ट्रिक्स से आपका PC i5 तो नहीं बन पाएगा लेकिन कुछ सुधार हो जाएगा स्पीड में। तो तैयार हो जाइए ये ट्रिक्स सीखने के लिए।

Note 👉   मैं जितना बताऊं उतना ही करना है  और अगर  आप अपनी मर्जी से  कुछ गलत ऑप्शन ओपन करके गड़बड़ करोगे तो मेरी कोई जिम्मेवारी नहीं होगी। 

Step 1. सबसे पहले आप My Computer में जाये।

Step 2. My Computer में आने के बाद आपको System Properties पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिखेगा उसमें आपको Advanced System Setting सेटिंग पर क्लिक करना है।



Step 4. Advanced System Setting पर क्लिक करने के बाद पॉपअप विंडो खुलेगी उसमें Advanced पर क्लिक करके और फिर Setting पर क्लिक करें ( याद रहे की 3 सेटिंग दिखाई देगी उसमें से सबसे पहले वाले सेटिंग पर क्लिक करे जैसे इमेज में दिखाया है )।

Step 5. अब आपके सामने Performance ऑप्शन खुलेगा उसमें आप Advanced पर क्लिक करें, Advanced पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे Program और Background Service उसमे से आपको Program पर क्लिक लास्ट में Change पर क्लिक करें।



Step 6. अब आपके सामने  Virtual Memory का ऑप्शन ओपन होगा उसमें आपको सबसे पहले ऊपर Automatically Manage के ऊपर टिक होगा उसे हटा दें, अब आप जिस डिवाइस से आप रैम बनाना चाहते हैं उसको चुने जैसे C,D,E कोई भी चुन सकते हो। अब आप Custom Size पर क्लिक करें और दोनों बॉक्स में वैल्यू डालकर जितनी रैम बनाना चाहते हैं, जैसे 1GB = 1024, अगर 2GB बनानी है तो 2048 या आप अपनी मर्जी से डाल सकते हो जितनी MB रैम बनानी है, रैम वैल्यू डालने के बाद Set पर क्लिक करें और लास्ट में Ok पर क्लिक करें।



Step 7. अब आपको रीस्टार्ट करने को कहेगा आप अपने PC को  रिस्टार्ट करें। अगर आप भी स्लो PC से परेशान है तो ये ट्रिक जरूर ट्राई करें। आप मुझे कमेंट करके बताएं कैसी लगी ये ट्रिक इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। स्लो कंप्यूटर से परेशान आपके दोस्त भी  इस ट्रिक्स का उपयोग कर सके।
Thank you....

1 Comments

Previous Post Next Post