Blogger पर फेसबुक पेज कैसे Widget करें - How to Widget Facebook Pages on Blogger


ब्लॉग में Facebook पेज कैसे ऐड करें अगर आपने ब्लॉग बनाया है फिर आपके ब्लॉग में विजिटर्स Increase ( वृद्धि ) करने के लिए आपको Facebook पेज जरूर बनानी चाहिए।

और इसे बनाना कोई बड़ी मुश्किल काम भी नहीं है आप बड़ी आसानी से Facebook पर पेज बना सकते हैं। आज इस पोस्ट पर मैं आपको Facebook पेज के बारे में बताऊंगा कि अपने Facebook पेज को ब्लॉग में कैसे ऐड करते हैं जो की बहुत जरूरी भी होता है ब्लॉग के लिए।

Facebook पेज जिसे हम फेसबुक लाइक बॉक्स भी कहते हैं। ये बहुत ही जरूरी होता है ब्लॉग की ट्रैफिक के लिए भी मतलब आप अपने ब्लॉग में विजिटर्स बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी ब्लॉग साइट भी आकर्षक और खूबसूरत दिखेगी। 

जैसे कि मान लो आपने एक Facebook Fan पेज बनाया है आपके ब्लॉग का। तो अगर आप इसे ब्लॉग में भी ऐड करेंगे तो जो भी विजिटर्स आपके ब्लॉग पर आएंगे अगर उन विजिटर्स को आपका ब्लॉग साइट पसंद आए तो आपके Facebook पेज को लाइक करेंगे।

जिससे आपके साइट के विजिटर्स भी बढ़ेंगे और विजिटर्स को भी आपके पोस्ट की अपडेट उनके Facebook पर मिलती रहेगी।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Facebook पेज या लाइक बॉक्स कितनी जरूरी होती है आपकी साइट के लिए। इसे आप ईमेल सब्सक्राइब बॉक्स की तरह है इस्तेमाल कर सकते हैं। ईमेल से सब्सक्राइब बॉक्स पर विजिटर्स को अपना ईमेल डालना पड़ता है। परंतु फेसबुक पेज पर केवल लाइक करने से ही विजिटर्स आपकी ब्लॉग की नोटिफिकेशन पा सकते हैं अपने Facebook अकाउंट पर।

तो आइए आप जानते हैं कि अपने फेसबुक लाइक बॉक्स को ब्लॉग पर ऐड करते हैं। मैं इस पोस्ट में आपको आसान तरीके से बताने की कोशिश करूंगा। परंतु फिर भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो पेज को आपके ब्लॉग पर ऐड करने में तो आप मुझे कमेंट करके बताएं। मैं जरूर आपकी मदद करूंगा।


दोस्तों आपको पता नहीं है की नये Facebook Page क्रिएट कैसे करते हैं तो आप मेरा पोस्ट को अच्छे से फॉलो करके पढ़ सकते हैं। Facebook पेज नए स्टाइल में Widget साइट में ऐड करने के लिए कोई कोडिंग की जरूरत नहीं है। Facebook में  फंक्शन दिया रहता है और आप किस तरह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि - Like Box Social Plug-in, Follow Button, Page Plug-in Facebook Developers से आसानी से ऐड कर सकते हैं चलिए जानते हैं।

Blog/Website में Facebook पेज Like कैसे ऐड करें ?

Step 1. सबसे पहले आप को "Developers Facebook Plug-in" ब्राउजर में सर्च करें जो फर्स्ट पेज ओपन होगा उस पर क्लिक करें,


Step 2. अब यहां पर आपको बहुत सारे Social Plug-in Facebook दिखाई देगा, उदाहरण के लिए - Follow Button , Comments, Like, Share, Send और Quote, Embedded Post, Page Plug-in आदि आपको Page Plugin पर क्लिक करें


Step 3. अब Next पेज पर आपको अपना   Facebook Page URL जो भी है आप उसे ऐड करो जैसे  मेरा
https://www.facebook.com/OnlineMeHelp है वैसे ही आपका होगा, Tabt में timeline लिखे Facebook Page Size ब्लॉग पर कितना दिखाना है Customize करें Width और Height दिया गया है आप चाहे तो Default ही रहने दे।



Use Small Header पर चेक मार्क लगाने से छोटा हो जाएगा, Adapt to Plugin container width इस पर चेक मार्क करते हो तो हाइट ऑटोमेटिक हो जाएगा, Hide Cover Photo इससे आपका फोटो नहीं दिखेगा, Show Friends Faces आपके जितने Facebook Friends लाइक किए होंगे सब दिखेगा। 

Step 4. फाइनली सेटिंग करने के बाद Get Code पर क्लिक करें और सारा कोड कॉपी करें।


Step 5. अब आपके सामने 2 तरह के कोड Show होंगे आप निचे वाले कोड को कॉपी कर ले।



Step 6.  Now अब आपको इस कोड को अपने ब्लॉग पर ऐड करना पढ़ेगा 

Step 7. तो इसलिए अब आप अपने ब्लॉग के Dashboard पर जाये. फिर Layout पर क्लिक करे।



Step 8. उसके बाद Add a Gadget  पर क्लिक करें।



Step 9. उसके बाद जहाँ पर आपको अपनी पेज ऐड करनी है वहाँ  html/java scrip को सेलेक्ट करे।



Step 10. जो पेज खुला है configure HTML/JavaScript  उसने आपको Facebook पेज लाइक कोड को पेस्ट करना है।
  1. आप चाहे तो यह अपने Facebook Page टाइटल लिख सकते हैं नहीं तो खाली भी रहने दे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 
  2. यहां पर अपना Facebook कोड पेस्ट करें 
  3. अब Save Button पर क्लिक करें,
अब आप View ब्लॉग पर क्लिक करके देख सकते हैं आपका Facebook पेज ऐड हो गया है आपके ब्लॉग पर।

तो अब आपके ब्लॉग पर Facebook पेज ऐड हो गया है। परंतु फिर भी अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम होता है अपने पेज को ब्लॉग पर ऐड करने में तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स पर बताएं।

साथ ही अगर आपको ब्लॉग में Facebook पेज कैसे ऐड करें यह जानकारी अच्छी और हेल्पफुल लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले।

बहुत ही आसानी से आपके ब्लॉग पर ऐड हो गया है आप जो भी यूजर्स आएगा और ब्लॉग पढ़ेगा तो लाइक भी कर सकता है।
 Thank You !

Post a Comment

Previous Post Next Post