मोबाइल सिक्योरिटी बढ़ाने के 5 टिप्स - 5 Tips to Increase Mobile Security


स्मार्टफोन सबसे हमारी लाइफ का हिस्सा बन गया है तब से मोबाइल के नये प्रॉब्लम भी बढ़ते गए हैं। हम मोबाइल सिक्योरिटी टिप्स वाकिफ नहीं होते हैं तो कई प्रॉब्लम हमें निराश कर देते हैं। आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नेट सर्फिंग भी करते होंगे। यह सर्फिंग मिस्टेक ही खतरे की घंटी है। वायरस का आ जाना, मोबाइल हैंग यह सभी प्रॉब्लम कॉमन हो गए हैं। इसके लिए आप ये मोबाइल सिक्योरिटी टिप्स को फॉलो करें।

मोबाइल सिक्योरिटी कैसे बढ़ाएं ? आज हम इस आर्टिकल में आपको मोबाइल सिक्योरिटी की 5 बढ़िया टिप्स देने वाले हैं। यह कुछ सेटिंग आउट सावधानियां है। इस टिप्स को फॉलो करने से आप मोबाइल की प्रोटेक्शन को Improve (सुधार) पाएंगे।

मोबाइल सिक्योरिटी कैसे बढ़ाए ?
ये सभी टिप्स आप फॉलो करके मोबाइल सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं। ऐसा नहीं आपका स्मार्टफोन स्लो होगा, नहीं हैंग होगा।

1. एंटीवायरस का इस्तेमाल करें


कई लोग मानते हैं कि एंटीवायरस मोबाइल में इंस्टॉल करने से स्पीड कम हो जाती है। यह तो Thinking(विचारधारा) गलत हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो आपने सही एंटीवायरस ऐप्स इंस्टॉल नहीं की होगी।

वायरस ऐप Corrupted (अनुपयोगी) फ़ाइल या प्रोग्राम होता है। अगर ये जो आपके मोबाइल में एक बार घुस जाए तो निकलने का नाम ही नहीं लेता है। आपके फाइल Corrupt हो जाती, स्पीड स्लो हो जाती है। पूरा का पूरा मेमोरी कार्ड Currupt हो जाता है, असफल हो जाता है। इन सभी मोबाइल प्रॉब्लम से बचने के लिए मोबाइल सिक्योरिटी के लिए आप एक बढ़िया एंटीवायरस एप्लीकेशन Google Play Store से इंस्टॉल करें। मोबाइल Protect हो जाएगा। आपके लिए एंटीवायरस Android ऐप्स लिस्ट रखा है। ये फ्री भी होते हैं और Pay (भुगतान) भी होते हैं। इसे हर महीने Update भी करें।
  • 360 Security - Antivirus Boost
  • Avast! Mobile Security
  • ESET Mobile Security & Antivirus
  • AVG Antivirus Security
  • Dr Web Security Space
2. ट्रैकिंग फंक्शन सेटिंग्स

मोबाइल डाटा सिक्योरिटी कोड बढ़ाने में यह सेटिंग बहुत कम आती है। Android मोबाइल में ये फंक्शन आता है। लेकिन हम इसे बंद ही रखते हैं, क्योंकि हमें मालूम नहीं होता है कि यह क्या चीज है। इस फीचर को ऑन करना जरूरी है। 

फीचर को ऑन करने के लिए अपने Android फोन के Google Setting App (रेगुलर ऐप सेटिंग्स के अलग है) में जाकर Security पे टैप करें।

आप एंड्रॉयड डिवाइस (Android Device Manager) में जा के "Remotely Locate this device" और "Allow remote lock and erase" इन दोनों को ऑन करें।



दोनों फीचर को ऑन करने पर आप अपने किसी भी कंप्यूटर से मोबाइल को Trace कर सकते है। अगर आपका मोबाइल गुम/चोरी हो जााता है तो आप फोन का डाटा डिलीट कर सकते हैं। हमेशा के लिए मोबाइल/एप्लीकेशन को लॉक सिस्टम से सुरक्षित रख सकते हैं।

3. मोबाइल Version और एप्लीकेशन अपडेट करें।

वक्त के साथ-साथ मोबाइल में भी फीचर्स चेंज होते रहते हैं, इससे अपडेट करना जरूरी है। मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए ये सबसे आसान तरीका है, ये हमें हैकर्स के आइडियास से बचाते हैं। ज्यादातर हैकर्स Outdate एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के जरिए Bug फाइल्स Sending करके हमें फंसा देते हैं, इसके कारण आप प्रोवाइड हर महीने एप्लीकेशन को अपडेट करते रहें। आप भी आसानी से सभी एप्लीकेशन को अपडेट करते रहें। Google Play Store पे आपके मोबाइल में जो ऐप्स है इसे सर्च करें आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करके अपडेट करें।

4. फ्री वाईफाई का इस्तेमाल न करें



आप जानते ही हैं कि दुनिया में कोई चीज फ्री नहीं है, फ्री देने वाले सिर्फ धोखेबाज होते हैं। आप को कोई सारी जगह फ्री वाई फाई की सर्विस मिल जाती होगी, लेकिन ये ओपन फ्री वाईफाई आपके मोबाइल के लिए unsafe हो सकता है। दूर बैठकर कोई आपका भी पर्सनल डिटेल्स फाइल चुराके गलत इस्तेमाल कर सकता है। आपके बैंक अकाउंट, ऑफिस से जुड़ी Sensitive (संवेदनशील) इंफॉर्मेशन को चुराके नुकसान कर सकते है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन ऐसी जगह पे मिलने वाली फ्री वाईफाई सर्विस को गवर्नमेंट ने सुरक्षित कर रखी होती है, फिर भी ऐसी जगह पर ऑनलाइन नेट बैंकिंग जैसी गुप्त जानकारियों को Surfing करने से बचे, यूजर को हर कहीं मिलने वाली फ्री वाई फाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इसमें ही आपकी सेफ्टी है।

5. Unknown (अनजान) लिंक और फाइल को ओपन मत करें

हैकर्स तकनीक और आइडियाज को आप जानते नहीं हैं तो किसी अनजान व्यक्ति या कंपनी से आई URL/Links या फाइल को ओपन मत करें, आपके मोबाइल को हैक करने वाले सॉफ्टवेयर और फाइल्स इसमें हो सकती है। अगर क्लिक करोगे फिर भी आप इसे पहचान नहीं सकोगे, बड़ी मुश्किल में फस जाओगे, ऐसी डेंजरस फाइल्स लिंक से बच के रहिए। अगर किसी ने ऐसे फाइल भेजी है और आपको ओपन करना भी जरूरी है तो सबसे पहले फाइल्स को scene कर लें बाद में ओपन करें, आपके काम की चीज नहीं है तो उसी वक्त इसे डिलीट करें।
Android मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है तो Google Play Store  ही डाउनलोड करें किसी दूसरी असुरक्षित वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड मत करें, किसी भी अनजान ने भेजी ऐप को भी डाउनलोड मत करें। जरूरत के बिना किसी वेबसाइट की लिंक को भी क्लिक ना करें, इसमें ही आपकी सुरक्षा है।

दोस्तों, आपको यह जानकारी लाभदायक बनेगी। टिप्स को आप Follow करें, मोबाइल को सुरक्षित रखे, आपके दोस्तों को Facebook, WhatsApp, ग्रुप में भी इसे शेयर, आपके Feedback कॉमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post