विंडो 7,8,10 के लिए बूटेबल पैन ड्राइव कैसे बनाये।


दोस्तों आपको पता है कि कैसे विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप पर इनस्टॉल करते हैं अगर नहीं पता है तो यहां आप पढ़ सकते हैं।
विंडो 7 कैसे इनस्टॉल करे - How To Install Windows 7
जो भी हो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर जरूर करूंगा कि कैसे आप Windows 7, Windows 8, Windows 10 के लिए Bootable Pendrive बनाये, अगर आप नहीं जानते हो की या Bootable Pendrive क्या है तो मैं बता दूं, दोस्तों जब हम अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पीसी पर नया Windows इनस्टॉल करते हैं या कंप्यूटर को फॉर्मेट करते हैं तब हम DVD rom ड्राइवर पर Windows DVD को डालकर Windows इनस्टॉल करते हैं या कंप्यूटर को फॉर्मेट करते हैं।

लेकिन अगर आपके पास एक पेन ड्राइव है और आप उसको Bootable बना लेते हो तो आपको कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिए कोई भी विंडोज CD या DVD की जरूरत नहीं पड़ेगी आप पेन ड्राइव से ही अपने कंप्यूटर को फॉर्मेट कर कर सकोगे। तो दोस्तों चलिए देखते हैं कैसे आसान तरीके से एक Bootable पेन ड्राइव बनाते हैं।

Windows 7, 8, 10 के लिए Bootable पेन ड्राइव कैसे बनाएं ?

पहले आप WinToBootic इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें, सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे की बटन पर क्लिक करके उसके बाद Official website पर visit करें Right Side पर एक डाउनलोड बटन है उस पर क्लिक करें और डाऊनलोड करें

WiNToBootic
अभी आप Winrar से फाइल को ओपन करके देखिए उधर एक फाइल है इस फाइल को ओपन करें और इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है  सिर्फ ओपन करें। एक 8GB का पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर के USB पर डालिए उसके बाद आपके पेन ड्राइव को फॉर्मेट करें।


अभी WiNToBootic सॉफ्टवेयर को ओपन करें देखिए उधर आपका पेन ड्राइव सेलेक्ट है उधर से आप सिर्फ 'Drop Source or Click ' पर क्लिक करके आप जिस Windows को पेन ड्राइव पर बूटेबल करना चाहते हो उसको  अपने कंप्यूटर से सेलेक्ट करें, आप Windows 7, Windows 8, Windows 10 को बूटेबल बना सकते हो इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल XP में होगा कि नहीं  मैंने चेक नहीं किया हूँ, आप चेक करके देख सकते हो सब काम करने के बाद    आप Do it बटन पर क्लिक करें।

Do it बटन क्लिक करने के बाद एक मैसेज show करेगा उधर से आप Ok बटन क्लिक करें, नीचे स्क्रीन शॉट दिखाया गया है।


100% होने तक इंतजार करना पड़ेगा देखिए थोड़ा टाइम लगेगा पेन ड्राइव बूटेबल होने में जब 100% पूरा होगा उसके बाद एक Thanks मैसेज Show करेगा उधर से आप Thanks बटन पर क्लिक करें।

दोस्तों हो गया बूटेबल पेन ड्राइव अभी आप पेन ड्राइव को USB पर रखकर कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें Windows को अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करें पैन ड्राइव से।

दोस्तों अगर आपको नहीं पता कैसे विंडोज इनस्टॉल करते हैं आप यहाँ पढ़ सकते हो ! अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Google+ पर जरुर शेयर करें कॉमेंट करके कोई भी प्रॉब्लम फोटो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए।

Post a Comment

Previous Post Next Post