सिर्फ एक SMS भेजकर दूसरे फोन की सुन सकते हैं सारी बातें


आपके स्मार्टफोन पर कोई एक SMS भेज कर आपकी सारी बातें सुन सकता है। ये बात हैरान करने वाली है, लेकिन पूरी तरह ये सच है, दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से यूजर किसी दूसरे स्मार्टफोन की सारी बातें सुन सकता है। इस सीक्रेट ऐप की खास बात है कि जिसकी बातें अब सुन रहे हैं उसे भी इसका पता नहीं चलेगा। हालांकि जिस किसी का भी बातें आपको सुनना है उसके फोन में TickleMyPhone ऐप्स इंस्टॉल करना होगा

ऐप का यूज करने की प्रॉसेस
ऐप इनस्टॉल करने के बाद उस मोबाइल की बातें सुनने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होता है।
मान लीजिए आपने A हैंडसेट में ऐप इनस्टॉल कर दी है और B हैंडसेट पर सभी बातें सुनना चाहते हैं।
तब आपको B हैंडसेट से A पर एक SMS करना होगा।
SMS आते ही B हैंडसेट पर कॉल आ जाएगा और वो A हैंडसेट की सभी बातें सुन सकता है।
यदि कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है तब A हैंडसेट पर B हैंडसेट फिर से SMS करना होगा।

TickleMyPhone ऐप के बारे में
इस ऐप का साइज 4MB  से भी कम है। यानी यूजर को ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं है।
इसमें Android 2.1 इकलेयर और अपडेट OS पर भी इनस्टॉल कर सकते हैं।

प्ले स्टोर पर यूजर ने मिले-जुले रिव्यू दिए हैं। कुछ ने इसे यूजफुल बताया है।
इस ऐप का फ्री और पेड वर्जन दोनों उपलब्ध है। पेड वर्जन का प्राइस 122₹ हैं।
पेड वर्जन पर यूजर को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं।

आगे जानिए TickleMyPhone ऐप कैसे काम करता है...
यूजर को गूगल प्ले स्टोर से TickleMyPhone ऐप इनस्टॉल करना होगा।ऐप को ओपन करने पर एक लीगल नोटिस आता है जिसे यूजर को स्वीकार करना होगा।

अभी यूजर से ऐप पेड वर्जन लेने के बारे में पूछा जाता है। आप ये नहीं लेना चाहते तो लेटर करके आगे बढ़ें। अब मैंनेज SMS/टेक्स्ट मैनेज रूल्स पर क्लिक करें। आपको ऊपर की तरफ चार सब-कैटेगरी नजर आएंगी।

यहां पर सेटिंग की ऑप्शन में जाकर Hide Tickle My Phone command पर राइट टिक लगा दे। साथ ही, कॉल बेक के ऑप्शन में जाकर On कर दें।

ऐप की सेटिंग के बाद किसी दूसरे फोन से उस पर CALLMEBACK का SMS करना है। इससे उस फोन पर रिटर्न कॉल आ जाएगा और आप बात सुन सकते हैं।

Note : आप App का Use करने के लिए आपके फोन में बैलेंस होना जरूरी है। क्योंकि    ये App बैलेंस के द्वारा ही काम करता है।

यह भी पढ़े फेसबुक
मैं आशा करता हूं कि ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। और यदि पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। और आपका हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए धन्यवाद...

Post a Comment

Previous Post Next Post