क्या आप भी फोन को चार्जिंग पर लगा कर भूल जाते हैं, तो अभी पढ़ें ये खबर

ऐसे कई लोग हैं जो अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगा कर भूल जाते हैं। ऐसे में फोन रात भर चार्ज पर लगा रहता है।

ऐसे कई लोग हैं जो अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं। ऐसे में फोन रात भर चार्ज पर लगा रहता है। लगातार चार्ज होने की कंडीशन में फोन की बैटरी कमजोर होती है। साथ ही उसके फटने का भी डर बना रहता है। ऐसे लोग के लिए एक खास ऐप हैं, जो उन्हें अलार्म के जरिए इस बात का इंडीकेट करेगा कि फोन चार्ज हो गया है। इतना ही नहीं, यदि कोई आपके फोन में छेड़छाड़ करता है या फिर चोरी करने की कोशिश करता है, तो इस बात का इंडिकेशन भी फोन कर देगा

ये है App का नाम

फोन की चार्जिंग पर नजर रखने वाले App का नाम Full Battery  & Theft Alarm है। इसे एंड्रॉयड यूजर्स फोन में फ्री इनस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप का साइज सिर्फ 2.9MB है। यानी फोन में ये ज्यादा स्पेस भी नहीं लेता। इस ऐप को अब तक 50 लाख बार इनस्टॉल किया जा चुका है।

ऐसे करता है काम
ये ऐप अलार्म मोड में काम करता है। जो हर कंडीशन यूजर को अलार्म से इंडीकेट कर देता है। यानी फोन जैसे ही फुल चार्ज हो जाएगा अलार्म बजने लगेगा। ऐसे में लोग अगर फोन से दूर है या फिर उसे चार्जिंग पर लगाकर भूल गया है, तब फोन चार्ज होने के पता चल जाएगा।

आगे जानिए Full Battery and Theft Alarm ऐप के बारे में...
Step 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इस फ्री ऐप Full Battery And Theft Alarm को इनस्टॉल कर लें। अब इसे पहले बार ओपन करने पर कुछ परमिशन देना होता है। इसके बाद इसका इंटरफेस ऊपर दिए फोटो की तरह नजर आएगा। जिसमें फोन बैटरी का मौजूद प्रतिशत नजर आता है।

Step 2. आप टॉप लेफ्ट पर दी गई तीन लाइन पर क्लिक करें, ये फोन की सेटिंग मेनू है। इसमें सेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा उस पर जाएं। अब सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जा कर एक पासवर्ड सेट करें। ये फोन के चोरी होने की स्थिति में काम देता है। पासवर्ड होने से फोन अनलॉक नहीं होता और अलार्म बजता रहता है।

Step 3. पासवर्ड सेट करने के ऑप्शन में आपको नंबर्स के साथ बनाना होगा। इसके बाद पासवर्ड रिकवरी के लिए अपने ईमेल ID डालें। यदि आप कभी पासवर्ड भूल जाते हैं तब ईमेल की मदद से ही पासवर्ड को सेट किया जा सकेगा। पासवर्ड सेट होते ही आपके पास Ok का मैसेज आएगा।

Step 4. सेटिंग में फुल बैटरी लेबल, लो बैटरी लेबल और बैटरी Temperature warning के ऑप्शन दिए होते हैं। इन सभी ऑप्शन में आप अपने मुताबिक उसका परसेंट सिलेक्ट कर सकता है। यानी बैटरी फुल होने का परसेंट यदि 80 सिलेक्ट किया तब फोन 80% चार्ज होते ही अलार्म बजना शुरू हो जाएगा। इसी तरह दूसरे ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

Step 5. आप सेटिंग में नीचे की तरफ दिए गए Theft Alarm को अनेबल कर दें। साथ ही इसके नीचे दिए गए अन्य ऑप्शन पर भी राइट क्लिक कर ले। ये फोन की ऑटो सेटिंग से जुड़े होते हैं। यानी अगर आपके फोन को कोई चुराने की कोशिश करता है तब अलार्म एक्टिव हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post