नमस्ते दोस्तों Gmail यूज़र आईडी चेंज कैसे करते हैं आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं। इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी लोगों का जीमेल अकाउंट होगा। gmail Signup करते टाइम हमें यूज़रनेम सेलेक्ट करना पड़ता है ये तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे। बहुत से लोग स्टार्टिंग में अपना प्राइमरी यूजर नेम अपने निक नेम से जोड़ता है। और बाद में अपना पूरा नाम अपडेट करने के लिए। या फिर कोई स्पेलिंग मिस्टेक को सुधारने के लिए वो इसे बदलना चाहते हैं।
अगर आप भी अपना प्राइमरी यूजरनेम चेंज करना चाहते हैं और नहीं जानते कि Gmail यूज़रनेम को चेंज कैसे करते हैं। तो आप सही जगह पर हैं यहां पर मैं आपको जीमेल यूज़रनेम को चेंज करने के 2 तरीके के बताऊंगा। इन 2 तरीकों की मदद से आप आसानी से अपना Gmail ईमेल ID चेंज कर सकते हैं तो चलिए स्टार्ट करते हैं।
Gmail यूजर ID चेंज कैसे करें जाने हिंदी में
Method - 1
Step 1
1. Setting icon पर क्लिक करे।
2. Setting पर क्लिक करे ।
Step 2
अब अगला विंडो में आप जीमेल की सामान्य सेटिंग में पहुच जायेंगे. जीमेल यूजर ID बदलने के लिए निचे बताये गए स्टेप फॉलो करे।
1. Accounts and Import सेक्शन में क्लिक करे।
2. Edit info लिंक पर क्लिक करे।
Step 3
अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, यहाँ पर आपको अपनी जीमेल यूजर id चेंज करने के लिए आप्शन दिखाई देगा।
लीजिये अब आपकी जीमेल यूजर id चेंज हो गयी है।इसी तरह से आप जीमेल में अपना यूजर नाम चेंज कर सकते है. वापस accounts and import सेटिंग में आप देख सकते है की पहले जीमेल यूजर नाम Naresh Kumar Maitry था जो अब चेंज होकर N K Maitry हो चूका है।
Method 2
Step 1
सबसे पहेले अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करे और myaccount.google.com कि साईट में जाये. और यहा पर your personal info लिंक पर क्लिक करे।
Step 2
अगला विंडोज में आप अपने पर्सनल इनफार्मेशन पेज पर पहुच जाओगे. यहा पर अपने जीमेल यूजर नाम पर क्लिक करे।
Step 3
अब नेक्स्ट पेज में आपके गूगल नाम को edit करने के आप्शन आएगा। यह पर पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करे।
Step 4
अब एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा जिसमे आपका पुराना जीमेल यूजर नाम होगा। इसमें अपना पुराना नाम हटा दीजिये और नया जीमेल नाम इंटर कीजिये।
1. अपना पहला और दूसरा नाम इंटर करे।
2. Done बटन पर क्लिक करे।
लीजिये अब आपकी जीमेल यूजर id चेंज हो गयी है।इसी तरह से आप दूसरा (Method) मेथड की हेल्प से भी अपना जीमेल यूजर नाम चेंज कर सकते है।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Gmail यूज़र आईडी कैसे चेंज करते हैं। उम्मीद करता हूं कि आप की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं हो कॉमेंट जरूर करें। और अगर आपको ये आर्टिकल मददगार लगा हो तो प्लीज इसे सोशल साइट पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें।
2. Setting पर क्लिक करे ।
Step 2
अब अगला विंडो में आप जीमेल की सामान्य सेटिंग में पहुच जायेंगे. जीमेल यूजर ID बदलने के लिए निचे बताये गए स्टेप फॉलो करे।
1. Accounts and Import सेक्शन में क्लिक करे।
2. Edit info लिंक पर क्लिक करे।
Step 3
अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, यहाँ पर आपको अपनी जीमेल यूजर id चेंज करने के लिए आप्शन दिखाई देगा।
- न्यू यूजर नाम पे टिक बॉक्स में टिक करे।
- बॉक्स में अपना न्यू जीमेल यूजर नाम इंटर करे।
- Save Changes बटन पर क्लिक कर दीजिये।
लीजिये अब आपकी जीमेल यूजर id चेंज हो गयी है।इसी तरह से आप जीमेल में अपना यूजर नाम चेंज कर सकते है. वापस accounts and import सेटिंग में आप देख सकते है की पहले जीमेल यूजर नाम Naresh Kumar Maitry था जो अब चेंज होकर N K Maitry हो चूका है।
Method 2
Step 1
सबसे पहेले अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करे और myaccount.google.com कि साईट में जाये. और यहा पर your personal info लिंक पर क्लिक करे।
Step 2
अगला विंडोज में आप अपने पर्सनल इनफार्मेशन पेज पर पहुच जाओगे. यहा पर अपने जीमेल यूजर नाम पर क्लिक करे।
Step 3
अब नेक्स्ट पेज में आपके गूगल नाम को edit करने के आप्शन आएगा। यह पर पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करे।
Step 4
अब एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा जिसमे आपका पुराना जीमेल यूजर नाम होगा। इसमें अपना पुराना नाम हटा दीजिये और नया जीमेल नाम इंटर कीजिये।
1. अपना पहला और दूसरा नाम इंटर करे।
2. Done बटन पर क्लिक करे।
लीजिये अब आपकी जीमेल यूजर id चेंज हो गयी है।इसी तरह से आप दूसरा (Method) मेथड की हेल्प से भी अपना जीमेल यूजर नाम चेंज कर सकते है।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Gmail यूज़र आईडी कैसे चेंज करते हैं। उम्मीद करता हूं कि आप की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं हो कॉमेंट जरूर करें। और अगर आपको ये आर्टिकल मददगार लगा हो तो प्लीज इसे सोशल साइट पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें।
Tags
All Tips and Tricks
Basic Computer Course
Computer Course
Computer Ki Jaankari
Computer Tricks
INTERNET
Mobile Tip