ये 4 ऐप्स आपके स्मार्टफोन को ही बना देंगे DLSR कैमरा - These 4 apps will make your smartphone a DLSR camera

ये 4 ऐप्स आपके स्मार्टफोन को ही बना देंगे DLSR कैमरा 

Best Camera Apps for Android of 2018

आज के समय में हर किसी को कैमरा का उपयोग करना पड़ता है डिजिटल और इलेक्ट्रोनिक क्रांति के दौर में लोगो के लिए एक चलते फिरते कैमरा को अपने पॉकेट में रखना एक आम बात हो गयी है पहले ज़माने में कैमरा का उपयोग लोग कभी-कादर करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब लोग किसी भी घटना को, किसी भी मूवमेंट को, किसी भी पल अपने कैमरा में कैद करना चाहते है.

इस सुविधा को बेहद आसन बनाने के काम हमारे अन एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन ने किया है. एंड्राइड स्मार्ट फोन की वजह से हमारे पास हर हमेशा एक कैमरा मौजूद रहता है, लेकिन हमारी इच्छा कभी कम नहीं होती है. हम चाहते है की हमारे स्मार्ट फोन में ही एक टॉप क्लास की प्रोसोनल पिक्चर आएआज के समय में ऐसा करना संभव है आज हम आपको कुछ खास एप्लीकेशन के बारे में बताते है जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने स्मार्ट फोन से शानदार पिक्चर क्लिक कर सकते है.

1. Google Camera


Best Google Camera Apps for Android of 2018

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गूगल कैमरा का आता है अगर आपके पास गूगल का नेक्सेस स्मार्ट फोन नहीं है तो आप गूगल कैमरा एप इंस्टाल कर सकते  है हालांकि यह आपके एंड्राइड स्मार्ट फोन में पहले से ही कैमरा इंस्टाल है लेकिन इस एप में कुछ खास खूबियां जिससे आप एक अच्छी फोटो कैप्चर क्र सकते है इस बेहतरीन एप को डाउनलोड करने के यहाँ पर क्लिक करें!

2. Candy Camera


Best Candy Camera Apps for Android of 2018

कैंडी कैमरा एक फोटो एप है इस एप के खास फीचर आपकी फोटो को अलग सा लुक देते है इस एप की खास बात यह है की फोटो खीचनें से पहले इस एप में कई प्रकार के फ़िल्टर के विकल्प आते है इस बेहतरीन एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें!

3. Camera360 Ultimate


Best Camera360 ultimate Camera Apps for Android of 2018

इस एप की खास बात यह है की इसमें कई  सारे शॉट मोड है जिससे जरिये आप कम समय में कम एडिटिंग के साथ एक बेहतर फोटोग्राफी ले सकते है इस बेहतरीन एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें!

4. Snapseed


Best Snapseed Camera Apps for Android of 2018

गूगल का स्नैपसीड एक और बेहतरीन क्वालिटी वाला प्रोसोनल फोटो एडिटिंग एप है. फोटो में इफेफ्ट देते वक्त यूजर के सभी जेस्चर को कंट्रोल कर सकते है. इसमें कई लेयर और फ़िल्टर मौजूद है. एडिटिंग के दौरान पहले किये गए लेयर को भी हटा सकते है. इस बेहतरीन एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें!

Post a Comment

Previous Post Next Post