बिना कंप्यूटर इस्तेमाल किये डाटा रिकवरी कैसे करें जाने हिंदी में!


नमस्कार दोस्तों मैं ये प्रॉब्लम बहुत अच्छी तरह समझ सकता हूं कि जब हमारा कोई इंपॉर्टेंट डाटा डिलीट हो जाता है तो डाटा रिकवर करने के लिए  कितना परेशान होना पड़ता है। क्योंकि मैं उस अवस्था से गुजर चुका हूँ।

Android फोन का क्रेज होने और बिग स्टोरेज होने की वजह से डाटा स्टोरेज रखना बहुत आसान हो गया है। लेकिन अचानक से कभी ऐसा होता है कि गलती से हम कोई डाटा डिलीट कर देते हैं या कोई जरूरी नंबर सेव करना भूल जाते हैं, या फिर मेमोरी कार्ड खराब या डैमेज होने की वजह से हमारा डाटा नष्ट हो जाता है।

इसीलिए आज मैं अपने पाठको के लिए 5 अच्छे Recovery Software की जानकारी पोस्ट शेयर कर रहा हूं ये सभी 100% सॉफ्टवेयर काम करेगा

5 बेस्ट डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर 
ये सॉफ्टवेयर डाटा रिकवरी को बहुत आसान बना देते हैं। चाहे आपका डाटा Android फोन से नष्ट हुआ हो या मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करने से नष्ट हुआ हो आप सभी डिवाइस से डाटा रिकवर कर सकते हैं और इसके लिए आपको कंप्यूटर डिवाइसेज की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

बेस्ट डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर Android के लिए

1.  Dr.Fone - Recovery & Transfer

Dr. Fone - Recovery & Transfer अच्छा डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर और इस्तेमाल करने में भी आसान है। ये सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके हम एक क्लिक में डाटा रिकवर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके हम WhatsApp मैसेज और SMS भी रिकवर कर सकते हैं।

ये हमारे सिस्टम से डिलीट सभी डेटा को स्कैन करता है जिसे हम एक क्लिक करके कुछ ही मिनट में रिस्टोर कर सकते हैं। Android मोबाइल में डाटा रिकवर करने के लिए ये भी बेस्ट और आसान पूर्वक सॉफ्टवेयर है।



2. Undeleter Recovery

Undeleter Recovery सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके हम अपनी कॉल लॉग और सोशल मीडिया Conversation (बातचीत) को भी रिकवर कर सकते हैं।

ये सॉफ्टवेयर RUN (चलाने) के बाद हमें स्टोरेज डिवाइस सेलेक्ट करना होता है जहां से डाटा डिलीट हुआ है। ये सॉफ्टवेयर डिवाइस को स्कैन करता है और डिलीट डाटा को डिस्प्ले कर देता है। जो डाटा हम उसे चाहे रिस्टोर कर सकते हैं। 



3. Recova

Recova सॉफ्टवेयर को मैं खुद इस्तेमाल कर चुका हूं ये बहुत ही आसान सॉफ्टवेयर है और Unique (अनोखा) फीचर की वजह से बहुत फेमस है। Recova इस्तेमाल करके हम अपनी मीडिया फाइल्स ऑडियो फाइल के साथ ईमेल भी रिकवर कर सकते हैं।

Recova की डिटेल्स के लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते है। ये सॉफ्टवेयर डाटा रिकवरी के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है Play Store इसके रिव्यु पढ़कर देख सकते हैं कि ये कितना बेस्ट एप्लीकेशन है।



4. iSkysoft

Skysoft सभी की तरह Android डिवाइस को सपोर्ट करता है। ये डिवाइस को ऑटोमेटिक Recognize (स्वीकार) कर लेता है की आपने किस डिवाइस पर RUN किया है जिससे डाटा रिस्टोर करना और भी आसान हो जाता है।





5. EaseUs Data Recovery

नष्ट हुए डाटा बैकअप रिकवर करने के लिए ये अच्छा एप्लीकेशन है। और इसे इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है। आपको डाउनलोड करके स्कैन करना है और डाटा रिकवर करना है। यह बहुत सरल है एंड्रॉयड डिवाइस के लिए डाटा रिकवर करने के लिए।


दोस्तों ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Data Recovery के लिए किसी भी तरह का तनाव लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सभी ऐप्स फ्री और आप आसानी पूर्वक Google Play Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो।

अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आया हो तो OnlineMeHelp को Facebook लाइक जरुर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post