हेलो फ्रेंड हिंदीं MyBiggGuide में आपका स्वागत है तो क्या आप जानना चाहते हो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप मे साउंड ना आने का कारण क्या है? अगर हा तो पढ़ते रहे आज का हमारा पोस्ट।
दोस्तों कुछ दिन पहले मुझे हमारे दोस्त ने ईमेल करके बताया था कि सर मेरे पास Dell का लैपटॉप है जिसमें i3, प्रोसेसर के साथ 500 GB HDD और 4 GB RAM हैं। पर कई दिनों से मेरे लैपटॉप में साउंड नहीं आ रहा है। यानी अगर मैं कोई भी मूवी या सांग्स प्ले करता हूं तो सांग्स प्ले तो होता है पर लैपटॉप के स्पीकर में साउंड नहीं आ रहा है । सर इसके पहले भी यह प्रॉब्लम मुझे फिर से करनी पड़ी थी पर मेरे टेक्नीशियन ने उसे रिपेयर कर दिया और ₹400 लिया! सर मैं जानना चाहता हूं ये सब कैसे करतेे हैं क्योंकि मुझे बार बार टेक्नीशियन को पैसा ना देना पड़े और मेरा नॉलेज भी बड़े ।
Admin
फ्रेंड जो आपने सवाल किया है उसके लिए मैं तुमसे धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि दुनिया में ऐसा कई लोग हैं जिन्हें कंप्यूटर के इस प्रॉब्लम का समाधान नहीं पाते हैं। तो मैं उम्मीद करता हूं कि आज आपका सवाल और मेरी जवाब से दुनिया के हजारों लोग अपने पैसा बचा सकते हैं और अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप का केयर कर सकें ! तो चलो जानते हैं लैपटॉप में साउंड प्रॉब्लम कैसे फिक्स करें।
- Video Driver
- Sound Driver
- LAN Driver
- Bluetooth Driver
- Wifi Driver
- or more
तो दोस्तों होता क्या है कई बार वायरस के वजह से या कुछ Windows प्रॉब्लम से सब सपोर्टिंग ड्राइवर Corrupt ( नष्ट ) हो जाते हैं या डिलीट हो जाता है तो ऐसे वक्त हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप प्रॉब्लम देना शुरू करते हैं जैसे कि मान लो -
- लैपटॉप में साउंड नहीं आ रहा है तो साउंड ड्राइवर डिलीट हो चुका है !
- वीडियो क्लियर नहीं दिख रहा है तो VGA ड्राइवर इनस्टॉल करना पड़ेगा।
- Task-bar पर Lan का सिंबल नहीं Show हो रहा है तो Lan ड्राइवर इनस्टॉल करना पड़ेगा।
स्पीकर Mode चेक करें
लैपटॉप के टास्कबार पर देखो की आपने साउंड को Mute तो नहीं किया है ना ! क्योंकि कई बार हमसे अनजाने में ऑडियो म्यूट हो जाता है ! ( तो अगर ऐसा हो तो उसे अनम्यूट करो साउंड आ जाएगा )
अपने लैपटॉप के लिए ड्राइवर इनस्टॉल करना कोई बड़ी बात नहीं है जैसे कि मान लो तुम्हारे लैपटॉप "samsung np300e5c" " मॉडल का है तो सिंपल Google में इस मॉडल नंबर को सर्च करो । ( लैपटॉप का मॉडल नंबर लैपटॉप के बैक साइड में लिखा होता है )
आप देख सकते हो जैसे ही मैंने लैपटॉप का मॉडल नंबर को सर्च किया वैसे ही मेरे सामने Samsung की ऑफिशियल साइट आएगी। अब Simply Use Site मे जाना है और Download & Manual पर क्लिक करना है। ( दोस्तों ये प्रॉसेस लैपटॉप के हर ब्रांड के लिए है )
Download & Manual पर क्लिक करते ही तुम्हारे सामने ड्राइवर की लिस्ट आ जाएगी जिसमें से साउंड ड्राइवर डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर दो। आपके लैपटॉप का साउंड प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा ।
चलिए तो आप सभी ड्राइवर डाउनलोड करके रख सकते हो क्योंकि लैपटॉप या डेस्कटॉप से ड्राइवर कभी भी Corrupt (नष्ट) हो सकता है अपने पास बैकअप रखना जरूरी है।
दोस्तों ड्राइवर डालने के बाद भी साउंड नहीं आ रहा है तो ! तुम्हारे लैपटॉप के हार्डवेयर में प्रॉब्लम हो सकती है ! पर 100% में से 70% लैपटॉप में प्रॉब्लम साउंड ड्राइवर की वजह से ही आता है फिर भी साउंड नहीं आता है तो हमारा अगला पोस्ट पढ़ना ना भूलें क्योंकि हम अगले पोस्ट में आपको लैपटॉप साउंड से जोड़ी हार्डवेयर प्रॉब्लम से कैसे छुटकारा पाएं इस पर आर्टिकल लिखने वाले हैं तो आपका हमारा पोस्ट कैसे लगा ये हमें कॉमेंट वाला बताइए और जरुर शेयर करें।
अगर आपने हमारा वेबसाइट अब तक Subscribe नहीं किया हो तो अभी Subscribe करें ! क्योंकि हम रोजाना कंप्यूटर लैपटॉप हार्डवेयर नेटवर्किंग मोबाइल ब्लॉगिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े नए-नए लेख आपके लिए हिंदी में लाते रहते हैं ।