स्मार्टफोन यूजर है तो गूगल मैप की ये 5 फीचर्स जान लीजिए!



आज के जमाने में स्मार्टफोन जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो गया है और हो भी क्यों ना जिसके हमारे काम जो आसान हो गए हैं। स्मार्टफोन ने हमारा एक और काम आसान कर दिया है कि अब हमें किसी का पता पूछना पड़ता गूगल मैप्स हमे आसानी से किसी भी जगह पहुंचा रहा है। तो आइए आज जानते हैं Google Maps के 5 काम के फीचर्स।

और ये भी पढ़ें -  गूगल एडवर्ड क्या है ? (What Is Google AdWords..?)
फेसबुक पोस्ट Notification बंद कैसे करे( How To Stop Facebook Post Notification)

1. शौचालय का पता

सबसे पहले आपको बता दें कि गूगल मैप्स यह फीचर्स फिलहाल नहीं दिल्ली के लिए है। आपके गूगल मैप्स में जाकर 'Toilet' या 'Public Toilet' सर्च करने पर आपको नजदीकी शौचालय के बारे में जानकारी मिल जाएगी। मैप्स की लिस्ट में 331 पब्लिक टॉयलेट्स है।

2. Two-Wheeler 


Google मैप्स  ने हाल ही में भारत में टू व्हीलर फीचर जारी किया है। अगर आप बाइक से सफर करते हैं तो यह फीचर आपके लिए बड़े काम का है। इसमें सबसे शॉर्टकट रास्ते का पता आपको चल जाएगा। खास बात यह है कि Google Maps का यह फीचर फिलहाल सिर्फ भारत में ही है।

3. कार पर्किंग प्लेस को Save करें 


गूगल ने साल 2017 में एक और शानदार फीचर रिलीज किया जिसकी मदद से आप अपनी पार्किंग प्लेस  को सेव कर सकेंगे। मैप्स में आप अपनी पार्किंग लोकेशन  को सेव कर सकेंगे।

4. सफर करने का सबसे सही समय 


2017 में गूगल मैप्स में एक और फीचर ट्रेवल टाइम जुड़ा था जिसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आप जिस रास्ते से जा रहे उसमे कहीं जाम तो नहीं लगा है या फिर उस रास्ते में कितना टोल पड़ेंगे।

5. Google Maps से बुक करें Uber Cab


Google Maps जरिए आप उबर कैब भी बुक कर सकते हैं। ऐसे में आपको अलग से उबर ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर  Android और iOS दोनों के लिए मौजूद हैं।

और ये भी पढ़ें -  मोबाइल सिक्योरिटी बढ़ाने के 5 टिप्स - 5 Tips to Increase Mobile Security
बोर हो रहे हैं तो Google इमेज पर जाकर सर्च करें ये Words,फिर देखें कमाल

दोस्तों इस तरह से आप Google Maps के 5 टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा और भी बहुत से Google Maps का टिप्स है जिसका इस्तेमाल आप Google Maps पर कर सकते हैं।
If you like my post please comment here. Any problem Ask me and share this post

Post a Comment

Previous Post Next Post